फिरोजाबाद। जनपद के दो थानों की पुलिस ने शुक्रवार को 10-10 हजार के तीन इनामियां अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।
सीओ सिटी हरीमोहन सिंह ने बताया कि थाना रामगढ़ प्रभारी रवि त्यागी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर थाना रामगढ के गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामिया अपराधी भीमसैन उर्फ भीमा पुत्र रामप्रकाश जाटव स्थायी निवासी गढ़ शेखपुर थाना रजाबली, हाल निवासी ग्राम भीकनपुर थाना रामगढ़ को ठारपूठा चौराहा के पास थाना रामगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर 10 हजार का इनाम घोषित है। इसका आपराधिक इतिहास है।
वहीं थाना टूण्डला प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर मौहम्मदाबाद कट हाइवे से अभियुक्त भूदेव उर्फ काका पुत्र प्रेम सिंह निवासी लुखतिया थाना इगलास जिला अलीगढ़ व अभियुक्त अभियुक्त समीर पुत्र समीम निवासी नेशनल कारखाने वाली गली जाटवपुरी थाना रामगढ़ को जरौली कट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा है।