उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने आज तड़के मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज तड़के थानाध्यक्ष कलान दिलीप कुमार सिंह ने सूचना मिलने पर छापेमारी के दाैरान बदमाशों को घेर लिया।
खुद को घिरा देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई । पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों खजुरिया नगला मलेवा निवासी रामअवतार,कृष्ण पाल और अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया।
बहन से बात करने से मना करने पर भाई को दे दी दर्दनाक मौत, 8 घंटे में ऐसे पकड़ा गया हत्यारोपी
उनके पास से दो पौनिया,एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।