Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्वालियर में हो रहा तीन दिवसीय सदस्यता अभियान, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Three-day membership campaign being held in Gwalior

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ग्वालियर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंच गए हैं। ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान चल रहा है। कल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों को भाजपा में शामिल कराते हुए कांग्रेस को जमकर सुनाया था लेकिन दिग्विजय सिंह ने उसका जवाब एकदम अनूठे अंदाज़ में दिया।

दिग्विजय सिंह ने अपने मोबाइल से सिंधिया के पुराने भाषणों की क्लीपिंग मीडिया को सुनाई जिसमें वे भाजपा के खिलाफ भी उतनी ही आक्रामकता के साथ भाषण दे रहे हैं जितनी आक्रामकता के साथ उन्होंने कल कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ बोला था।

देश सेवा की अलख जगेगी, तभी आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को मूर्तरूप मिलेगा : ओमपाल

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण सुनाए जिसमें उन्होंने भाजपा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने वह भाषण भी सुनाए जिसमें सिंधिया कह रहे हैं कि उन्होंने सोनिया जी और राहुल जी से मिलकर अंचल को हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट दिलवाए। अनेक ट्रेन दिलवाई। ग्वालियर में सिंधिया का मेगा शो चल रहा है।

महबूबा मुफ्ती की बेटी पासपोर्ट में बदलवाना चाहती हैं मां का नाम , दिया विज्ञापन

कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद भाजपा से राज्यसभा सांसद सिंधिया छह महीने बाद पहली बार ग्वालियर आये हैं। इसको मेगा आयोजन बनाने के लिए उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर तीन दिन का मेगा शो रखा है ताकि वे भाजपा को अपनी ताकत का अहसास करा सकें। शनिवार से शुरू हुए इस शो में वे तीन दिन में लगभग दो दर्जन आयोजन कर रहे हैं जिनमें वे संभाग भर के अपने समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं।

कोविड मरीजों को बेहतर इलाज के लिये डीएम व सीएमओ प्रतिदिन करें दो बैठक : सीएम योगी

कल फूलबाग में प्रद्युम्न तोमर के ग्वालियर क्षेत्र का और मेला मैदान स्थित फेसिलिटेशन सेंटर में ग्वालियर पूर्व के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल समर्थकों के लिए आयोजन हुआ। इन आयोजनों में दस हजार लोगों के भाजपा की सदस्यता लेने का दावा है। इन आयोजनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा भी मौजूद रहे।

Exit mobile version