उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के खैरगढ़ इलाके में तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई । पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि खैरगढ़ इलाके के गांव शेखूपुर निवासी संजय और नवीचन्द्र राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गयी। दोनो ने कल रात साथ शराब पी थी । ग्रामीण अत्यधिक शराब सेवन से दोनों की मौत की आशंका जाहिर कर रहे है।
जौनपुर की गूगल गर्ल ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने कहा कि दो लोगों की मौत की खबर मिली थी। जांच में पता चला है कि दोनों ने रात में शराब पी थी।
इधर मंगलवार की दोपहर शेखपुरा के अवधेश की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी। उसने भी कल रात शराब पी थी । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बड़े स्तर पर शराब की अवैध बिक्री होती है।