उत्तर प्रदेश की संभल जिला पुलिस ने बनियाठेर इलाके से आज तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 232 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब एक करोड़ 25 लाख रूपये आंकी गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी और बदमाश घायल हो गया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। थाना बनियाठेर पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर जंगल कस्बा नरौली सम्भल चन्दौसी हाईवे पर चेकिंग के दौरान कार सवार तस्करों की घेराबन्दी की गई। खुद को घिरा देख उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें आरक्षी प्रमोद कुमार घायल हो गया।
चार साल की मासूम से रेप के आरोपी को मात्र 55 दिन में मिली उम्रकैद की सजा
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दिल्ली निवासी बदमाश अरविन्द घायल हो गया, जिसे उसके दो साथियों विनोद और अजय कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही से एक किलो 232 ग्राम स्मैक , 10 हजार 720 रूपये नगद, दो तमंचे ,कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य दो बदमाशों को जेल भेज दिया।