नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने 215 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 32 लाख 25 हजार रुपये आंकी गयी है।
एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने शुक्रवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर शाम एक टाटा 407 गाड़ी रोकी गई थी जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 215 किलो गांजा बरामद किया गया। तुरंत सुशांत दे उर्फ रवि और स्वपन विश्वास नाम के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोविड से बचाव को यूपी में 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीका उत्सव
दोनों ही उत्तर 24 परगना के दत्तापुकुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ करने के बाद पता चला कि गांजा को रवि के घर ले जा रहे थे। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली कि कोलकाता के बिराटी के रहने वाले असीम मिर्धा नाम के व्यक्ति के यहां से इसकी सप्लाई की गई थी।
बिना देरी किए एनसीबी की टीम में उसके यहां भी छापेमारी की है और असीम को धर दबोचा। सभी आरोपितों को शुक्रवार दोपहर बारासात कोर्ट में पेश कर एनसीबी उन्हें अपनी हिरासत में लेने की अपील करेगी।