महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर लाखों की ठगी करने वाले विदेशी नागरिकों के एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ एवं रायबरेली पुलिस ने इन्हें दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए तीनों अभियुक्त नाइजीरिया के निवासी हैं, जो पिछले दो सालों से दिल्ली में रहकर ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा कर रहे थे।
अभियुक्तों के खिलाफ रायबरेली के मिल एरिया थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर 32 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में तीनों के नाम सामने आए थे। पुलिस को अभियुक्तों के पास से पांच लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट आदि बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त चैटिंग के जरिए लोगों को महंगे उपहार भेजने का झांसा देकर उनसे खातों में रुपये ट्रांसफर कराते बाद में अपनी आईडी बंद कर देते। इन्हीं अभियुक्तों ने रायबरेली की महिला को ठगी का शिकार बना उससे 32 लाख रुपये ऐंठे थे।
पुलिस द्वारा दिल्ली से पकड़े गए नाइजीरिया निवासी ऑक्यु क्रिश्चियन, लॉबए के जस्टिन, नाल्यू हाईचेन्थ चुकुवंशो शामिल हैं। तीनों दो साल से दिल्ली में किराए के मकान में रह रहे थे। तीनों फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन चैटिंग के बहाने लोगों को अपना निशाना बनाकर रुपये ऐंठते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार इन लोगों द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना करके जो भी रुपये लिए गये है, इसे उन्होंने अपने परिजनों के पास नाइजिरिया भेज दिया है। अभियुक्त द्वारा डॉ हैरी एनरीक निवासी इंग्लैण्ड के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर रायबरेली सहित कई लोगों से चैटिंग की गयी और पैसा एकाउंट में मंगाये गए हैं।