बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में सरयू नदी में स्नान करने रविवार को गयीं तीन बालिकाएं गहरे पानी में डूब (Drowned) गई जिसमें से दो बालिकाओं की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि भगुरा गांव निवासी शिव कुमारी (11) तथा नैना (13) एवं एक अन्य बालिका माझा खुर्द गांव के समीप सरयू नदी में स्नान के लिए गई थी। स्नान करते समय पैर खिसक जाने से गहरे पानी में चली गई, जहां डूबने (Drowned) से दोनों बालिकाओं की मौत हो गई है। एक बालिका को सकुशल पानी से निकाल लिया गया है।
पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। इस घटना पर बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने शोक व्यक्त किया है।