Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियार व गोला-बारूद बरामद

Terrorists Attack

Terrorists Attack

कुपवाड़ा के हंदवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा जिले के लंगेट में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमले के मामले की जांच के दौरान लश्कर-ए-तोयबा के तीन सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है।

तीनों ओजीडब्ल्यू के पास से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि तीनों इलाके में सक्रिय आतंकियों को हर प्रकार की मदद देते थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 26 अगस्त को सुबह हंदवाड़ा पुलिस को आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। घरों की विस्तृत तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने एक ओजीडब्लयू इश्फाक अहमद डार को गिरफ्तार किया।

तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले, ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर बीच से टूटा पुल

उससे कड़ी पूछताछ के बाद संयुक्त टीम ने एक स्थान पर छिपाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किये। पूछताछ के दौरान उसने दो अन्य ओजीडब्ल्यू के बारे में जानकारी दी जिसके बाद दो अन्य सहयोगियों जमशेद अहमद शाह और जावेद अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

इन दोनों ओजीडब्ल्यू के पास से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

Exit mobile version