औरैया। जनपद के सहार थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर के आगे खेतों में कुछ लोगो ने एक वन्यजीव नीलगाय को गोली मारकर शिकार किया। जिसे ग्रामीणों ने देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शिकारियों दबोच (Arrested) लिया। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है।
सहार थाना पुलिस के मुताबिक गोपालपुर गांव के पास खेतों में कुछ लोगों के नील गाय का शिकार करने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल की घेराबंदी की और मौके से तीन लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए शिकारियों में संतोष पुत्र राम अवतार बाल्मीकि निवासी पाल नगर मौजा भैसाया थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात, दीना बाबरिया पुत्र राम स्वरूप व राम स्वरूप पुत्र ग्यार शाह बाबरिया निवासी उण्ड मैना पुलिस चौकी सलमपुर थाना व तहसील महुआ जिला दौसा राजस्थान हालपता हनुमान गढ़ी ग्राम पूरा कला थाना सहायल को पकड़ लिया।
मौके से प्रतिबन्धित वऩ्यजीव नीलगाय के अवशेष, एक अदद गड़ासा, एक छुरा, एक मजल लोडिंग सिंगल बैरल बंदूक (गजाऊं) व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वालों थानाध्यक्ष सहार सुधीर भारद्वाज के साथ हे0का0 अजय यादव, का0 हरेन्द्र सिंह, हे0का0 रूपेन्द्र सिंह, का0 विपिन कुमार, का0 एजाद अली व का0 दिलीप सिंह शामिल रहे ।