Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन आईपीएस अधिकारियों को मिला जिले का अतिरिक्त प्रभार, देखें सूची

IPS

IPS

कोरोना महामारी की दूसरी लहर उप्र में तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में जिले के तीन आईपीएस अधिकारी भी आ गए हैं। इन आईपीएस अफसरों ने खुद को घर में एकांवतवास (होम आईसोलेशन) कर लिया।

इसके बाद जिलों के जिम्मेदारी के लिए शासन ने तीन आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अयोध्या और सिद्धार्थनगर और भदोही के पुलिस कप्तान कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

इस राज्य ने एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, पहले जैसे ही रहेंगी पाबंदियां

प्राथमिक लक्षण मिलने पर इन लोगों ने अपनी जांच करवायी तो ये सभी कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके बाद शासन ने अरविंद चतुर्वेदी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, अशोक राय को सिद्धार्थनगर, और अनिल कुमार पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक भदोही का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

जब तक ये अधिकारी महामारी से पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब  तक वे जिले के कमान संभालेंगे।

Exit mobile version