Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत; 38 घायल

Road Accident

Road Accident

इंदौर स्थित सिमरोल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। देर रात 9:40 बजे ओंकारेश्वर से इंदौर होते हुए उज्जैन जा रही यात्री बस भेरू घाट पर अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। घटना में दो महिलाओं समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 38 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सिमरोल पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने भेरू घाट के मोड़ पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधा गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे (Road Accident) की सूचना मिलते ही सिमरोल थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। जानकारी के मुताबिक, बस में ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहे यात्री सवार थे, जिनमें दिल्ली सहित अन्य शहरों से आए यात्री भी शामिल थे। इनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे (Road Accident) में इन 3 की मौत

महू के भेरूघाट पर हुए हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हुई है। इसमें पद्मा बाई (45) निवासी तिलक नगर इंदौर और राहुल (25) निवासी देवरिया यूपी के शव महू के सिविल अस्पताल लाए गए हैं। जबकि अनिता (40) पति अशोक राव निवासी न्यू गोरी नगर इंदौर का शव एमवाय अस्पताल लाया गया है। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बस के कांच तोड़कर और अन्य रास्तों से करीब कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

फिलहाल सिमरोल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही और ओवरटेक के दौरान नियंत्रण खोने से हुआ। पुलिस ने कहा है कि बस मालिक और ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी, ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Exit mobile version