बहराइच। ज़िले में रविवार को एक तेज रफ्तार टेंपो सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। अनियंत्रित टेंपो की ट्रक से टक्कर (Road Accident) इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार 06 लोग में से 3 की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बरदहा बाजार निवासी छह लोग, टेंपों में सवार होकर पयागपुर जा रहे थे। तभी कोतवाली देहात क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर चिलवरिया बाजार में सड़क पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर में आटो सवार बरदहा कला निवासी चंद्रिका प्रसाद पटेल (65), रामानुज तिवारी (60) और जिक्रुल्लाह (25) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।