प्रदेश की चित्रकूट जेल में शुक्रवार सुबह गैंगवार की घटना की जांच के लिये सरकार ने तीन सदस्यीय टीम के गठन की घोषणा की है।
गृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में हुयी दुस्साहसिक वारदात की जांच चित्रकूट के मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और जेल मुख्यालय के पुलिस उपमहानिरीक्षक की टीम करेगी जो जल्द से जल्द घटना की रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी।
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला
गौरतलब है कि चित्रकूट जिला जेल परिसर में आज सुबह अंशु दीक्षित नामक कैदी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुकीम काला और मेराजुद्दीन नामक कैदी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने अंशु को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन जवाब में उसने पुलिस पर भी गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलो की जवाबी कार्रवाई में अंशु भी ढेर कर दिया गया।