मथुरा। थाना महावन क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपियों ने गुटखा को लेकर हुए विवाद में रंजिश मानकर युवक की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने युवक की हत्या बेल्ट से गला दबाकर की थी। इस आशय की जानकारी मंगलवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 29 अप्रैल को जनपद मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में खेतों के बीच में एक शव मिला था। शव की शिनाख्त के लिए टीमें लगाई गई थीं। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। फोटो एवं अन्य माध्यमों से सबसे पहले यह उद्देश्य था कि शव की शिनाख्त की जाए। जिसके बाद पहचान 22 वर्षीय शमीम के रूप में हुई। इसके बाद शमीन के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उन्होंने बताया कि एसपी देहात एवं क्षेत्र अधिकारी महावन के नेतृत्व में थाना महावन इंस्पेक्टर एवं जनपद की स्वाट टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मंगलवार को घटना का अनावरण किया। इसमें तीन आरोपित के नाम प्रकाश में आए, जिनका नाम मोहम्मद उमर मोहम्मद साहिल और अरबाज है।
तीनों उसी गांव के रहने वाले हैं, जिस गांव का शमीम रहने वाला था। जब घटना के बारे में इनसे पूछताछ की गई, तो आरोपितों ने बताया कि पूर्व में एक बार गुटखा खाने को लेकर इनका विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी। शमीम और हत्यारोपी दूर के चाचा-ताऊ के रिलेशन में भी हैं। जिस दिन शव मिला था उसके 2 दिन पहले 27 तारीख की शाम को आरोपियों द्वारा शमीम को बुलाया गया था। जिसके बाद आरोपियों ने शमीम को शराब पिलाई और उसको दावत की बात कहकर के घटना स्थल पर ले गए। जहां पर बेल्ट से गला घोंट कर शमीम की हत्या की गई। इसके बाद आरोपी शमीम का पर्स और उसके डॉक्यूमेंट लेकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में मोहम्मद उमर ने बताया कि शमीम से एक महीने पहले गुटखा मांगने को लेकर विवाद हुआ था। इसके साथ ही पहले से शमीम और उसके परिवार से विवाद चल रहा था।