Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव में डीडीसी के तीन, प्रधान के दो व बीडीसी के छह नामांकन निरस्त

पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के बाद सोमवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई। नामांकन पत्रों की जांच में नौ ब्लॉक में प्रधान पद के दो, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के छह और जिला पंचायत सदस्य पद पर तीन नामांकन पत्र तकनीकी खामी के चलते निरस्त किए गए। कई स्थानों पर प्रत्याशियों को नामांकन पत्रों में उजागर छोटी मोटी खामियां दूर कराने को मंगलवार तक का समय भी दिया गया। डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को नामांकन स्थलों का जायजा भी लिया।

नामांकन पत्रों की जांच सुबह दस बजे से शुरू हुई। जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्रों की जांच कलक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष में हो रही है। पहले दिन जिले के 40 जिला पंचायत वार्डों के लिए दाखिल किए गए 545 में से 220 नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर की गयी। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्रों की जांच हुई।

मुख्तार अंसारी की शिफ्टिंग पर CM योगी की खास नजर, मांगे सारे अपडेट्स

नामांकन स्थलों पर जांच को लेकर कर्मचारियों के साथ पर्चा दाखिल करने वाले दावेदार और उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। डीएम व एसएसपी ने शहर के साथ ही ब्लॉक अमानीगंज पहुंचकर नामांकन पत्रों की जांच का जायजा लिया। नामांकन पत्रों की जांच की अब तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन पत्रों के जांच की बात कही है।

जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरे लाल शुक्ल ने बताया कि पहले दिन कुल 220 नामांकन पत्रों की जांच की गई। इनमें से 117 नामांकन पत्र वैध पाए गए। तीन नामांकन पत्रों में कमी के चलते इन्हें निरस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि निरस्त किए गए नामांकन पत्रों में मवई द्वितीय से दो और मवई तृतीय से एक नामांकन पत्र शामिल हैं।

मवई द्वितीय अनुसूचित जाति महिला के लिए और मवई तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। अमानीगंज प्रतिनिधि के मुताबिक ग्राम प्रधान पद के लिए 742, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 382, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1027 नामांकन हुए हैं। एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे ने बताया कि जांच के पहले दिन कोई पर्चा खारिज नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को मंगलवार तक पर्चे की कमी को पूर्ण करने का समय दिया गया है। पूर्ण न करने पर निरस्त कर दिया जाएगा।

15 से अमरोहा जिले में फुटबाल लीग का आयोजन

मिल्कीपुर प्रतिनिधि के मुताबिक मिल्कीपुर ब्लॉक व हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में सोमवार को जांच के दौरान कोई पर्चा खारिज होने की सूचना नहीं है। रुदौली प्रतिनिधि के मुताबिक खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि प्रधान पद के 909, सदस्य के 1397, क्षेत्र पंचायत के 706 पर्चे दाखिल किए गए है।

प्रत्याशियों को नामांकन पत्र की कमी को पूरा करने के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया है। कोई नामांकन पत्र निरस्त नहीं हुआ है। एडीओ पंचायत राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मवई में 55 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के 558, सदस्य के 907, और 88 क्षेत्र पंचायत के सापेक्ष 505 पर्चे दाखिल किए गए है। किसी का पर्चा निरस्त नहीं किया गया है।

 

Exit mobile version