गाजियाबाद। खुद को अधिकारी बताकर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रेड डालने के नाम पर रंगदारी मांगने वाले तीन लोगों को थाना सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है।
उनके कब्जे से फर्जी कागजात कम्पनी अथॉरिटी प्रपत्र ,फर्जी आधार कार्ड व जामा तलाशी से 33810 बरामद किये हैं।
सिहानी गेट पुलिस चैकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे फर्जी अधिकारी निकले,जो विभिन्न स्थानों पर अधिकारी बनकर रेड डालते थे तथा रंगदारी वसूलते थे।
गिरफ्तार लोगों में डबरु आनंद निवासी एक्सोर्टिका ड्रीम विला सेक्टर 16 सी नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर, संजीव कुमार निवासी सेक्टर 7 पंचकूला थाना सेक्टर 7 पंचकूला हरियाणा तथा उमेश बंसल निवासी विनय पुर पोस्ट रटोल खेकड़ा थाना खेकड़ा जनपद बागपत हैं।