Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधान को फंसाने के लिए कार में जाली नोट रखने वाले तीन गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

जाली नोट

जाली नोट रखने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की औरैया जिला पुलिस ने एक सप्ताह पहले प्रधान को फंसाने के लिए उसकी कार में जाली नोट रखने वाले तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) सुरेन्द्र नाथ यादव ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात सितम्बर को ब्लाक परिसर औरैया की ग्राम पंचायत क्योंटरा के प्रधान अखिलेश पाण्डेय की बोलेरो कार में कुछ लोगों ने उन्हें फंसाने की योजना के तहत 1,97,900 रूपए के जाली नोट रख दिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा से अल-बदेर के दो आतंकी गिरफ्तार , ये चीजें हुई बरामद

उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बोलेरो कार में जाली नोट रखने वाले अनूप त्रिवेदी, नागेन्द्र सिंह निवासी क्योंटरा और जालौन निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ टिलटिल उर्फ को राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाऊपुर तिराहा के पास गिरफ्तार किया। तलाशी के गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 5,800 रूपए के जाली नोट भी बरामद किए । इस दौरान इनके दो साथी अंशू और विमल भागने में सफल रहे।

श्री यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि क्योंटरा निवासी विमल त्रिवेदी ने अपने रिश्तेदार जालौन के भदेख निवासी अंशू के साथ मिलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी क्योंटरा गांव के प्रधान अखिलेश पाण्डेय और उसके साथियों को जाली नोट के झूठे अभियोग में फंसाने के लिए पैसे का लालच देकर ब्लाक परिसर में खड़ी उनकी बोलेरो गाड़ी में रखवाये थे।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए वैत्तिक सहायक नीमा पंत को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित

उन्होंने बताया कि जाली नोटों की व्यवस्था विमल अपने संपर्क सूत्रों से करके लाया था। बताया कि आज बरामद नकली नोट उन्हीं में से बचाकर अपने पास रख लिए थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया ।

Exit mobile version