उत्तर प्रदेश में तीन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का तबादला हुआ है। कानपुर की डॉ. नीता रानी (मातृ एवं शिशु कल्याण) परिवार कल्याण निदेशक बनाई गयी हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीती देर रात उप्र के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला हुआ है। इनमें डॉ. कल्पना सिंह को प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय मुरादाबाद से निदेशक (महिला उपचार एवं नर्सिंग) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ। डॉ. रेनू श्रीवास्तव अपर निदेशक (सीएचसी) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ।
Bike Bot Scam: पुलिस की बड़ी सफलता, छापे में बरामद हुई 145 बाइक
डॉ. नीता रानी मुख्य परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर से (मातृ एवं शिशु कल्याण) परिवार कल्याण निदेशक बनाई गयी है।
फोन पर हुई बाचतीत के दौरान डॉ.नीता रानी ने बताया कि वे यूएचएम के वरिष्ठ परामर्शदता से पहले डफरिन अस्पताल की प्रमुख अधीक्षका रही। उन्होंने सेवा भाव से मरीजों की सेवा की हैं। शासन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिससे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगी।