Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बरेली में तीन तस्कर एक करोड़ रुपये कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एनसीबी और बरेली पुलिस ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह सरगना समेत तीन लोगों को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से पांच कुन्तल 20 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह जानकारी एसटीएफ प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ की मेरठ फील्ड इकाई की टीम ने बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र में मूर्ति चौराहा के पास जाहदपुरा की तरफ जाते हुए ट्रक सवार तस्कर गिरोह के सरगना बरेली निवासी अंकुर मिश्रा ,मयंक सूरज को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पांच कुन्तल 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये तस्करों के कब्जे से गांजे के अलावा एक बाइक, तीन मोबाइल फोन और कुछ नकदी बरामद की गई।

कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा व्यवस्था ईवीएम की तरह होगी पुख्ता

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को विगत काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अभिताभ यश के निर्देशन पर प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह और मेरठ एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में मेरठ एसटीएफ यूनिट के पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमेेेें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ एसटीएफ फील्ड यूनिट को सर्विलान्स एवं मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली कि प्रदेश के विभिन्न जिलो में उड़ीसा से गांजा की तस्करी की जा रही है ,जो वहां से आने वाले ट्रकों व कैन्टरों में लाये जा रहे हैं। सामान में छिपाकर लाया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा एंव दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलो में गांजा बेचा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एसटीएफ को जानकारी मिली कि एक ट्रक रूद्रपुर, उत्तराखण्ड से पावर पलान्ट (ट्रांसफार्मर का सामान) लेकर रायपुर छत्तीसगढ़ गया हैं तथा वहां से सामान खाली कर उड़ीसा जायेगा और उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर छत्तीसगढ़ जबलपुर होते हुए बरेली आ रहा है, जिसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश , हरियाणा एंव दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों में की जानी है। सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम बरेली के लिए रवाना हुई तथा नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, लखनऊ से सम्पर्क कर प्रेमनगर बरेली पहॅुचने का कहा।

प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ , प्रेमनगर और एनसीबी की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आज मूर्ति चौराहा के पास जाहदपुरा की तरफ जाते हुए बरेली से गांजा लगे ट्रक को पड़का और मौके से सरगना समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 कुन्तल गांजा आदि बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version