शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसटीएफ (STF) टीम एवं थाना तिलहर पुलिस ने रविवार सुबह तीन अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करो को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से सात किलोग्राम फाइन क्वालिटी अफीम बरामद की। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद अफ़ीम (Opium) की कीमत करीब सात करोड रूपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि एसटीएफ (STF) को विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त जानकारी हुई कि एक स्कार्पियो गाडी थाना क्षेत्र तिलहर शाहजहांपुर होते हुए मादक पदार्थ लेकर पंजाब जा रही है।
सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये सरयू पुल के पास गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर गाड़ी में बैठे पलविन्दर सिंह हजूर सिंह और बलजिन्दर सिंह तीन तस्करो के पास सात किलो फाइन क्वालिटी की अफीम ,स्कार्पियो गाडी,तीन मोबाईल 11580 रूपये , दो पैन कार्ड ,चार एटीएम कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड , तीन आधार कार्ड, एक श्रम कार्ड , एक लर्निंग ड्राईविंग लाइसेन्स बरामद किए है।
बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात करोड़ रूपये है। गिरफ्तार तस्करो ने पुलिस को बताया यह अफीम बारा चट्टी झारखण्ड से लेकर आ रहे थे जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य के जनपदो मे बेचने के लिये अपनी गाड़ी से ला रहे थे।