Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वर्ल्ड क्रिकेट में मचा हाहाकार, एक दिन में तीन स्टार प्लेयर्स ने खेल को कहा अलविदा

cricket

cricket retirement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज़ (ODI) खत्म हुई तो क्रिकेट फैन्स को झटके पर झटका लगा। एक ही दिन में वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) के तीन बड़े नामों ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) या किसी एक फॉर्मेट से विदाई लेने का ऐलान कर दिया। बेन स्टोक्स, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन ने इस ऐलान से क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया।

बेन स्टोक्स ने वनडे से लिया संन्यास

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने बेन स्टोक्स ने ना सिर्फ अपनी टीम बल्कि फैन्स को भी हैरान किया। कुछ दिन पहले ही बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी, उनकी अगुवाई में टीम जीत रही थी। इधर वनडे में भी वह एक बड़े प्लेयर हैं, लेकिन अचानक वनडे से संन्यास का फैसला सबकी उम्मीद से परे था।

बेन स्टोक्स ने कुल 104 वनडे मैच खेले, इसमें 2919 रन और 3 शतक शामिल हैं। बेन स्टोक्स का औसत करीब 40 का है, जबकि वह 74 विकेट भी ले चुके हैं। बेन स्टोक्स ने अपने संन्यास के बयान में लिखा है कि आज के वक्त में तीनों फॉर्मेट खेलना संभव नहीं है।

वेस्टइंडीज़ के दो बड़े सितारों ने खेल को कहा अलविदा

भारत को अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ही वनडे-टी20 सीरीज़ खेलनी है, लेकिन उससे पहले ही दो बड़े सितारों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। लेंडल सिमंस जो कि वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की बात कही।

लेंडल सिमंस ने कुल 68 वनडे में 1958 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 31।58 का रहा। लेंडल सिमंस ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना दम दिखाया। आईपीएल में सिमंस के नाम 29 मैच में 1079 रन हैं।

लेंडल सिमंस के अलावा दिनेश रामदीन ने भी संन्यास का ऐलान किया है। 37 साल के दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज़ के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 2898 टेस्ट रन, 2200 वनडे रन और 636 टी-20 रन शामिल हैं। दिनेश रामदीन लंबे वक्त तक वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर रहे, सभी फॉर्मेट में उनके नाम 400 से अधिक कैच हैं।

Exit mobile version