मेरठ़। जानी थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) करके छह बाइक और तीन ट्रैक्टर बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए वाहन चोरों से पूछताछ करके गिरोह में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
जानी थाना क्षेत्र के तिकड्डा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक ट्रैक्टर पर सवार तीन व्यक्ति बहरामपुर गांव की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर तीनों ट्रैक्टर सवार युवक ट्रैक्टर छोड़कर खेतों में भागने लगे।
पुलिस ने पीछा करके तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे और एक चाकू बरामद हुआ। थाने में पूछताछ में बदमाशों ने वाहन चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर टिमकिया कोठी के पास जंगल से चोरी किए गए दो ट्रैक्टरों के साथ ट्रॉली तथा छह बाइक बरामद की।
तीनों आरोपित चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध मिट्टी खनन का काम करते थे और इससे कमाए हुए रुपये को अय्याशी और मंहगी शराब पीने में खर्च करते थे।
जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों के नाम शिवम, विकास और सुशील निवासी कस्बा बड़ौत जिला बागपत है। गिरोह के अन्य बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।