उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि सरकार कोरोना को मात देने के लिए सूबे में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार जुटी है।
वाराणसी के रामनगर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भी जल्दी ही ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जायेगा। 120 एलपीएम के प्लांट का इन्स्टालेशन का काम शुरू हो गया है। दूसरा 960 एलपीएम का है ऑक्सीजन प्लांट डीआरडीओ कि मदद से लग रहा है। जल्दी ही दोनों प्लांट 50 बेडों पर मरीजों को ऑक्सीजन देने लगेगा। इस प्लांट के लगने से कोविड मरीज़ राहत की साँस ले सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए सभी तरह के उपाए कर रही है। दवा, बेड, ऑनलाइन परामर्श, कोविड के दवाओं कि किट, सेनिटाइज़ेशन, होम आइसोलेशन में चिकित्सीय सुविधा ऑक्सीजन समेत मरीजों के इलाज के लिए युद्ध स्तर पर दिन रात प्रयास कर रही है। सरकार चाहती है कि सभी अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर हो जाए। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सीएमएस अशोक उपाध्याय ने बताया की में डीआरडीओ की तरफ से 960 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराया गया है।
ऑक्सीजन भरते समय सिलेंडर फटा, सीएम योगी ने जांच के दिये आदेश
इस प्लांट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अस्पताल में स्टाल कर रही है। इसके अलावा इसी अस्पताल में एक और 120 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट के लगाने का काम भी शुरू हो चुका है। ये ऑक्सीजन प्लांट ग़ुजरात से आया है। करीब एक हफ़्ते के अंदर ही रामनगर का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल 50 बेड के ऑक्सीजन के लिए पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जायेगा।
कोविड मरीजों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए योगी सरकार ने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चलाने का निर्देश दिया था। वाराणसी प्रशासन ने कई वर्षो से बंद पड़े रोहनियां के दरेखू ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण करके ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू करवा दिया है। प्लांट को दो फेस में शुरू किया जा रहा है। पहले फेस में ही ये प्लांट 400 सिलेंडर भरेगा। इस प्लांट के शुरू होने से कोविड के मरीज राहत कि साँस ले सकेंगे।
तरुण मित्र के प्रधान समूह संपादक कैलाश नाथ का निधन, CM योगी ने जताया दुख
पहले ही वाराणसी का जिला अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर हो चुका है। इस अस्पताल के 120 बेड ऑक्सीजनयुक्त हो चुके है। पंडित दिन दयाल उपाध्याय, जिला अस्पातल के इस ऑक्सीजन प्लांट को वाराणसी के उद्योगपति आर.के चौधरी ने सीएसआर फण्ड के तहत लगवाया है। जो संवेदनशील योगी सरकार की मदद व तत्परता से महज 8 दिनों में ही ऑक्सीजन देकर कोविड मरीजों को राहत देने लगा है। जल्दी ही काशी हिन्दू विश्विद्यालय में डीआरडीओ द्वारा बनाया जा रहा अस्थाई अस्पताल 750 बेडो पर देने लगेगा ऑक्सीजन जिससे पूर्वांचल के गंभीर मरीजों को मिलने लगेगी राहत।