सलमान खान दिवाली पर फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। सलमान खान ने टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है। सलमान की ये अनाउंसमेंट उनके फैंस के लिये किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है।
दीवाली पर रिलीज होगी टाइगर 3 (Tiger 3)
सलमान खान के फैंस बेसब्री से टाइगर 3 का इंतजार कर रहे हैं। सलमान ने कुछ समय पहले फिल्म की अनाउंसमेंट शेयर की थी, तभी से फैन्स जानना चाहते थे कि फिल्म आखिर रिलीज कब होगी। अब सलमान ने इस दिवाली से पहले टाइगर 3 की रिलीज को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। सलमान खान ने इंस्टाग्रााम पर टाइगर 3 का लुक शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा, टाइगर 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। टाइगर 3 (Tiger 3) हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद टाइगर 3 (Tiger 3) में कटरीना कैफ-सलमान खान की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। दोनों ही फिल्मों में कटरीना और सलमान की जोड़ी को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया। वहीं अब लोग टाइगर 3 के इंतजार में बैठे हैं। काफी वक्त से फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। आखिरकार वो दिन भी आ गया है, जब सलमान खान ने टाइगर 3 की नई रिलीज डेट अनाउंस करके सबको खुश कर दिया है।
बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए सोनम कपूर ने करवाया मेकअप, पति आनंद के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान
अब तक सलमान खान की अधिकतर फिल्में ईद पर रिलीज होती आई हैं। टाइगर 3 को लेकर भी ऐसी चर्चा थी कि फिल्म ईद पर रिलीज होगी, पर ऐसा नहीं होगा। इस बार सलमान खान ईद नहीं, बल्कि दिवाली पर कमाल दिखाने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान की कमबैक फिल्म कही जा रही ‘पठान’ में जहां सलमान टाइगर के रोल में कैमियो करेंगे, वहीं ‘टाइगर 3’ में शाहरुख अपने ‘पठान’ वाले किरदार में दिखेंगे।