Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Tiktok ने खारिज की माइक्रोसाॅफ्ट की बोली, अब oracle कर सकता है अधिग्रहण

tiktok

Tiktok ने खारिज की माइक्रोसाॅफ्ट की बोली

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि चीनी शार्ट वीडियो ऐप टिक टाॅक को खरीदने के लिए प्रवर्तक कंपनी बाइट डांस ने उसकी बोली खारिज कर दी है।

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में उसकी बोली खारिज किये जाने की जानकारी देते हुए कहा है कि बाइट डांस ने कहा है कि वह अपना अमेरिकी परिचालन माइक्रोसॉफ्ट को नहीं बेचेगी।

हिन्दी दिवस पर पीएम मोदी ने कहा- हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को अभिनंदन

पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने जारी बयान में कहा था कि वह टिक टाॅक का अमेरिका, कनाडा और न्यूज़ीलैंड का कारोबार खरीदने का इच्छुक है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में चीनी ऐप प्रतिबंधित होने के कगार पर है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइट डांस से टिक टाॅक का अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 100 दिन का समय दे रखा है।

मानसून सत्र के पहले दिन प्रणव मुखर्जी एवं दिवंगत नेताओं को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि

ऐसी रिपोर्ट है कि अब टिक टाॅक को अमेरिकी कंपनी ओरकल अमेरिकी कारोबार खरीद सकती है।

Exit mobile version