मुंबई। टिक टॉक स्टार Cooper Noriega के चाहने वाले लोगों के लिए दुख भरी खबर है। कूपर नोरिएगा (Cooper Noriega) का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका शव अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एलए नामक एक मॉल में पाया गया। मौत से कुछ समय पहले कूपर नोरिएगा (Cooper Noriega) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था।
लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एक्जामिनर-कोरोनर विभाग के अनुसार, कैलिफोर्निया के एक मॉल की कार पार्किंग में लगभग 4:20 बजे नोरिएगा को मृत पाया गया। हालांकि अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के पहले मौत को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है।
बता दें कि नोरिएगा (Cooper Noriega) को इंस्टाग्राम पर 4,27,000 और टिक टॉक पर 1.7 M से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इससे पहले वे कई बार अपनी मेंटल हेल्थ और सोशल मीडिया के एडिक्शन को लेकर खुलकर बोल चुके हैं। बीते 4 जून को युवा स्टार ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि इसके लिए वे एक ‘डिस्कॉर्ड’ ग्रुप भी शुरू करने वाले हैं जो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर बात करेगा।
इस दौरान उन्होंने बताया, ‘मैं 9 साल की उम्र से नशे की लत से जूझ रहा हूं। आपको भले ही यह बात हैरान कर सकती है लेकिन मैं इस दौर से गुजरा हूं। यही वजह है कि अब मैं इसे लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना चाहता हूं ताकि लोग अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात कर सकें।’
जस्टिन बीबर इस गंभीर बीमारी के हुए शिकार, चेहरा हुआ पैरलाइज्ड
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा सपना है कि मैं खुद का एक पुनर्वास (Rehab) शुरू करूं ताकि मेरे जैसे संघर्ष करने वाले अन्य लोगों को भी इलाज के लिए जगह मिल सके। मैं जान चुका हूं कि खुद को नकारात्मक लोगों से घेरना ही आपको नीचे लाएगा।
बता दें कि इससे पहले साल 2020 में नोरिएगा आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। फिलहाल उनकी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।