उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर है। भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी बैठक में केंद्र से आए पर्यवेक्षकों ने विधायकों मंत्री-सांसदों की दी। कार्यवाहक मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंच से अगले सीएम के नाम का ऐलान किया। जी हां बता दें कि उत्तराखंड को नया सीएम मिल गया है। भाजपा हाईकमान ने तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगाई है। जिससे इनके समर्थकों में खुशी की लहर है। तीरथ सिंह रावत सीएम की कुर्सी संभालेंगे।
माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री बुधवार शाम को ही शपथ ले सकते हैं।
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं।
लाल किला हिंसा: दो और आरोपी गिरफ्तार, देश छोड़कर भागने की फिराक में थे
गौरतलब है कि देवभूमि उत्तराखंड में सियासत बहुत ही तेज़ी से अपना रुख बदल रही है। पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराज़गी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब आज देहरादून में भाजपा के विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है।
बता दें कि सुबह रमन सिंह समेत दुष्यंत कुमार गौत और सह प्रभारी रेखा वर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे। धीरे धीरे उत्तराखंड के तमाम मंत्री विधायक भाजपा कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरु हुई। और बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान हुआ। हाईकमान ने तीरथ सिंह रावत नाम पर मुहर लगाई। कार्यावाहक मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम की कुर्सी हासिल की है।