कोलकाता। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की रैली में शनिवार शाम तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता चक्रवात राहत वितरण में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए। यह रैली उत्तरी 24 परगना के श्यामनगर इलाके में हो रही थी, जिसकी जानकारी पुलिस ने दी है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि रैली में पत्थर और देसी बम फेंके गए।
अर्जुन सिंह ने कहा, ‘‘हमले में कई लोग घायल हुए। कई लोगों से मोबाइल फोन छीने गए।’’ तृणमूल के जिला अध्यक्ष एवं राज्य में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि पार्टी के सदस्यों पर पहले हमला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3 लाख के पार, 55 फीसदी लोगों ने दी मात
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और बम फेंके, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।’’
आज बीजेपी की रैली पर टीएमसी पुलिस के संरक्षण में आतंकी हमला।
अब तो लोग कह रहे हैं कि बंगाल में रहना है तो अपना धर्म बदलना होगा। @BJP4Bengal @KailashOnline @Sunil_Deodhar @MenonArvindBJP @shivprakashbjp @DilipGhoshBJP @SanjaySinghWB @KhanSaumitra #BarrackporeAgainstTMCGoons pic.twitter.com/q1V5n6xOPw
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) July 18, 2020
पुलिस ने बताया कि देसी बम फेंकने के बारे में दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और आरोपों की जांच की जा रही है।