भारतीय संस्कृति में भी हर शुभ अवसर पर हाथों पर मेहंदी लगाना अच्छा माना जाता है। ऐसे में महिलाएं कई कई बार मेहंदी लगाना चाहती हैं। लेकिन पहली बार मेहंदी के दाग पूरी तरह बिना गए उन पर नया डिजाइन बनाना संभव नहीं होता।
ऐसे में अगर आप पुराने मेहंदी के डिजाइन को हाथों से पूरी तरह हटाना चाहती हैं तो कुछ टिप्स की मदद से आप ऐसा कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि मेहंदी के रंग को हाथों से आसानी से कैसे हटाया जा सकता है।
इस तरह हटाएं हाथों से मेहंदी के रंग
>> हाथों में ब्लीच लगाएं और कुछ देर इसे सूखने दें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से हाथ धो लें। आप ऐसा दिन भर में 3 से 4 बार करें तो इसके दाग तेजी से निकल जाएंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ब्लीच के प्रयोग से हाथ ड्राई ना हों। बेहतर होगा आप नारियल तेल या क्रीम लगाते रहें
>> आप ऑलिव ऑयल और नमक का पेस्ट तैयार करें और इसे हथेली पर लगाएं। थोड़ी देर के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें। आपके हाथ पैरों की मेहंदी हल्की होने लगेगी। साथ ही स्किन ड्राई भी नहीं होंगे।
>> हाथों से मेहंदी का रंग हटाने के लिए नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और उन्हें सर्कुलर मोशन में हाथ और पैरों पर रगड़ें. मेहंदी का रंग हल्का होने लगेगा।
>> बार बार हाथों को साबुन से धोएं. मेहंदी का रंग फीका पड़ जाएगा।
>> गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालें और इसमें हाथ को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। मेहंदी के रंग उतरने लगेंगे।
>> बेकिंग सोडा और नींबू मिलाकर उसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और अपने हथेली पर अच्छी तरह लगाएं।सूख जाए तो धो लें