Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, केजरीवाल भी करेंगे उपवास

Farmer protest

Farmer protest

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का रविवार को 18वां दिन है। आंदोलन के बीच दिल्ली सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने एक बैठक की। इसके बाद किसान नेताओं ने ऐलान किया कि सोमवार को सभी किसान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर  रहेंगे। इसके अलावा सभी जिला हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘आंदोलन से अवांछित तत्वों को दूर रखने के लिए भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज गाजियाबाद बॉर्डर पर कुछ गलत एलीमेंट पोस्टर लेकर आंदोलन में शामिल हुए थे, उन्हें हम लोगों ने हटाया और आगे भी हम लोगों को ऐसे लोगों पर नजर रखनी है।’

शादी से पहले दुल्हन परिवार समेत लापता, बैरंग लौटी बारात, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा, ‘हमारा रुख स्पष्ट है, हम चाहते हैं कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। इस आंदोलन में भाग लेने वाले सभी किसान यूनियन एक साथ हैं।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने कल एक दिन के उपवास का ऐलान किया है। उन्होंने पूरे देश से अपील की है कि उनके समर्थन में 1 दिन का उपवास रखें। मैं भी कल 1 दिन का उपवास रखूंगा। आम आदमी पार्टी के सभी समर्थकों और वालंटियर से अपील करता हूं कि कल 1 दिन का उपवास रखें और किसानों का समर्थन करें। देश के सभी लोगों से अपील करता हूं कि अपने-अपने घरों में किसानों की मांगों के समर्थन में एक दिन का उपवास अपने घरों में रखें।

Exit mobile version