Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जुएट एप्टीट्यूट टेस्ट में लेट फीस के साथ आवेदन करने का आज आखिरी दिन

gate exam

गेट परीक्षा

नई दिल्ली| जुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021) परीक्षा अगले साल फरवरी महीने की 5,6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होगी। यह परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर बाद) में होगी। इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया जाएगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) की ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेट फीस के साथ आज से समाप्त हो रहा है। एडिशनल फीस 500 रुपए के साथ स्टूडेंट्स आज तक आवेदन कर सकते हैं।  11 सितंबर को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया गया था।

यूपी आवास विकास परिषद में 461 इंजीनियरों की होगी भर्ती

आपको बता दें कि स्टूडेंट्स 28 अक्टूबर से 13 नवंबर तक परीक्षा केंद्र में बदलाव भी कर सकेंगे। गेट के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटगरी का आवेदन शुल्क 1500 रुपए है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग और महिलाओं को 750 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।

गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1500 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए देने होंगे।

Exit mobile version