नई दिल्ली| देश के राष्ट्रीय विधि विश्वद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित हुई क्लैट परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है। क्लैट कंसोर्टियम की ओर से देर शाम आंसर की भी जारी कर दी गई थी। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाकर आंसर की चेक की जा सकती है। उम्मीदवार आज आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आज रात 12 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती हैं। फाइनल आंसर की 3 अक्टूबर को आने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र सेल ने आज एमएचटी सीईटी परीक्षा पीसीएम ग्रुप के प्रवेश पत्र किए जारी
प्रवेश परीक्षा हुई। ऑनलाइन परीक्षा में 5044 विद्यार्थियों को भाग लेना था लेकिन केंद्र से मिली सूचनाओं के अनुसार कुल 4510 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इसमें कोविड 19 और राफेल से जुड़े सवाल भी पूछे गए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक शीर्ष 6 एनएलयू में दाखिले के लिए कटऑफ 100 से 110 में के बीच जा सकती है।
UP ITI में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू
सीएनएलयू के कुलसचिव मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही है। कई छात्रों ने बातचीत में बताया कि सवालों का स्तर उम्मीद से ज्यादा कठिन था। कुछ सवाल अत्यंत कठिन और उलझाऊ थे। मैथ्स से जुड़े सवाल ज्यादा कठिन थे। जबकि लॉजिकल के सवाल मध्यम दर्जे के लेकिन उलझाऊ थे। अंग्रेजी में भी सामान्य स्तर के सवाल थे लेकिन कुछ सवालों से छात्र जूझते रहे। सामान्य ज्ञान के सवालों का स्तर उच्च कोटि का था।