पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे. साल 2021 का यह पहला रेडियो एपिसोड होगा. किसान आंदोलन और दिल्ली में बम धमाके के बीच पीएम मोदी राष्ट्र के सामने अपनी बात रखेंगे. मन की बात कार्यक्रम का यह 73वां संस्करण होगा.
इससे पहले पीएम मोदी ने 27 दिसंबर को मन की बात कार्यक्रम किया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी किसान आंदोलन और दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर बोल सकते हैं. साथ ही विश्व के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बाद यह पीएम मोदी का पहला मन की बात कार्यक्रम होगा. ऐसे में पीएम मोदी इस अभियान की भी बात कर सकते हैं.
Tune in tomorrow, 31st January at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/RaZajkjDoF
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2021
मन की बात कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में किसान से बातचीत को लेकर अपने विचार रखे थे. 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया था.
बिहार ने तिरंगा के अपमान पर चुप्पी साधने वालों को दिया झटका : सुशील
ऐसे में यह मुद्दा गरम है. किसान गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत का रास्ता खुला है. उनके और किसानों के बीच बस एक फोन कॉल की दूरी है. ऐसे में पीएम मोदी कृषि कानून को लेकर किसानों के बीच व्याप्त रोष को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी देश के आर्थिक बजट को लेकर भी अपने विचार रख सकते हैं. संसद में बजट सत्र शुरू हो गया है. आर्थिक सर्वे भी पेश किया जा चुका है. अब आर्थिक बजट पेश होने की बारी है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान आर्थिक हालात और बुरे हुए हैं. ऐसे में लोगों को आने वाले बजट से काफी उम्मीदें है. ऐसे में पीएम मोदी इस मसले पर भी संबोधित कर सकते हैं.