Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हुए टॉम बेंटन

Tom Benton included in England squad for three ODIs against Sri Lanka

Tom Benton included in England squad for three ODIs against Sri Lanka

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टॉम बेंटन को टीम में शामिल किया है। इस मैच में डेविड मलान नहीं खेलेंगे। व्यक्तिगत वजहों से वो इस मैच के लिए उपलब्ध  नहीं रहेंगे। वहीं बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी चोट से उबर रहे हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार 4 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

22 साल के बेंटन ने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 9 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने हफ्ते की शुरुआत में इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट 2021 टूर्नामेंट में शानदार शतक जड़कर समरसेट को बड़ी जीत दिलाई। बेंटन ने  51 गेंदों पर नाबाद 107 रन जड़े।  उन्होंने अपना शतक 47 गेंदों पर पूरा कर लिया। बैंटन ने अपनी इस विस्फोटक पारी में कुल 8 चौके और 7 छक्के जड़े। बेंटन ने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी वनडे 4 अगस्त 2020 को आयरलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में खेला था।

आकाश चोपड़ा ने डब्ल्यूटीसी 2 के फाइनल की मेजबानी के बारे में दिया सुझाव

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बताया, ऋषभ पंत का कैच ड्रॉप करना क्यों था WTC खिताब गंवाने जैसा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की बात करें तो मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रीलंका की टीम इस मैच में मात्र 185 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को जो रूट की नाबाद 79 रनों की पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 43 और मोइन अली ने 28 रन बनाए।

 

Exit mobile version