भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला इंग्लैंड में होने वाला है। मैच में न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का खिताब दांव पर होगा, बल्कि भारतीय टीम के सामने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बेहद घटिया रिकॉर्ड को सुधारने की भी चुनौती होगी। दरअसल पिछले 20 सालों में बड़े टूर्नामेंटों में भारतीय टीम 7 बार न्यूजीलैंड से भिड़ी है और सिर्फ एक बार हरा सकी है। 2000 के बाद भारत और न्यूजीलैंड की आईसीसी टूर्नामेंट में पहली टक्कर आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 2000 (अब चैंपियंस लीग) के फाइनल में हुई थी। नैरोबी में हुए इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में भारत से मिले 265 रनों के लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से खिताब जीता था। दोनों देशों की अगली टक्कर आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 के सुपर सिक्स स्टेज में हुई थी। भारत की न्यूजीलैंड पर इकलौती जीत यही है। इस मुकाबले में जहीर खान के आगे कीवी टीम पस्त हो गए। न्यूजीलैंड को सिर्फ 146 रनों पर समेटने के बाद भारत ने आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल की। वहीं 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप में भारत को इकलौती हार न्यूजीलैंड के खिलाफ ही मिली थी। खिताब जीतने से पहले सुपर-8 के इस मुकाबले में भारतीय टीम न्यूूजीलैंड से मिले 191 रनों को हासिल करने से चूक गई और 10 रन से मैच हार गई।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पैसों की वजह से बदला अपना रवैया: फारुख
एक बार फिर 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ीं और नागपुर में हुए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 126 रनों पर रोक दिया, लेकिन जवाब में खुद टीम इंडिया सिर्फ 79 रनों पर ढेर हो गई और 47 रन से मैच गंवा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 2000 के बाद सबसे दुखद और चुभन वाली हार 2019 विश्व कप में मिली। इस सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को सिर्फ 239 रन बनाने दिए। लेकिन फिर भारतीय पारी का पहला 40-45 मिनट टीम पर भारी पड़े और 18 रनों से हार के साथ विश्व कप से बाहर हो गए। भारत और न्यूजीलैंड की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भी टक्कर हुई है। फरवरी 2020 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी और इस दौरान दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार गई। वेलिंग्टन में हुए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 10 विकेट से जीत मिली, जबकि क्राइस्टचर्च के दूसरे टेस्ट में मेजबान कीवी टीम 7 विकेट से विजयी रही।