Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, गर्रा से निकाले गए आठ शव

Tractor-trolley

Tractor-trolley

हरदोई। जिले के पाली में शनिवार दोपहर किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-trolley) पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में जा गिरी थी। हादसे के बाद 14 किसान तैरकर बाहर निकल आये थे। देर रात गोताखोरों ने ट्रैक्टर चालक मुकेश (22) का शव बरामद कर लिया था। रविवार सुबह नदी से सात शव बरामद हुए हैं।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू पूरा हो गया है। अब तक कुल आठ शव निकाले गए। इसमें सात लोग ऐसे हैं जो किसान थे और नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। आठवें शव के बारे में जानकारी की जा रही है। वह ट्रॉली पर था या नहीं। लेकिन इतना स्पष्ट हो गया है कि उसकी मौत भी नदी में डूबने से हुई थी।

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेगराजपुर से करीब 22 किसान निजामपुर पुलिया स्थित मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-trolley) से खीरा बेचने गए थे। वापस लौटते समय दो किसान रामलीला चौराहे पर उतर गए थे। इसके बाद गर्रा पुल के निकट ट्रैक्टर का बायां पहिया निकल गया था।

अर्टिका कार डिवाइडर से टकराकर 4 बार पलटी, मासूम समेत पांच की मौत

इसके कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-trolley) अनियंत्रित होकर गर्रा पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी थी। हादसे के बाद चारो ओर चीखपुकार मच गई थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने देर रात ट्रैक्टर चालक का शव बरामद किया था। रविवार सुबह सात शव नदी से निकाले गए।

Exit mobile version