Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेलर-क्रूजर में भीषण भिड़ंत, चालक समेत छ्ह की मौत, सात लोग घायल

Trailer-cruiser collides

Trailer-cruiser collides

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में आज ट्रक ट्रेलर और क्रूजर की टक्कर से महिलाओं और बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गए।

पुलिस से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र के चालक सहित 13 लोग क्रूजर वाहन में जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध धार्मिल स्थल रामदेवरा जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर राजियासर थाना से आधा किलोमीटर दूर श्रीबिजयनगर फंटा के पास सुबह पौने दस बजे क्रूजर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ट्रेलर से टकरा गया।

अपराधियों के हौसलें बुलंद, जमानत मिलते ही सोशल मीडिया पर लिखा ‘Tiger is back’

इससे भविष्य, आरजू, सोनिया, सुमन, मंजू और चालक अनिल की मौत हो गयी जबकि रामदयाल, सुभाष, अनीता पीयूष, शुभम, रेखा और मोहन घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि घायलाें को राजियासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंगानगर भेज दिया गया जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version