बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब पूरा एक साल होने को आया है। इस बीच उनके केस पर बनी फिल्म न्याय द जस्टिस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये हम सब जानते हैं कि सुशांत की मौत एक पहेली बनकर रह गई है। फिलहाल इस मामले में सीबीआई की जांच अभी भी जारी है। लेकिन बॉलीवुड गलियारे में सुशांत केस को लेकर फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं अब इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें जुबेर खान और श्रेया शुक्ला लीड रोल में है। फिल्म में कई दिग्गज कलाकार का नाम शामिल है। शक्ति कपूर से लेकर असरानी समेत कई कलाकार हैं।
बता दे ट्रेलर की शुरुआत ब्रेकिंग न्यूज से होती है, जिसमें बताया जाता है कि महेंद्र सिंह ने सुसाइड कर लिया है वह अपने फ्लैट पर मृत पाए गए हैं। ट्रेलर में पंखे पर लटका हरा फंदा भी बार बार दिखाया जाता है। वहीं महेंद्र के पिता द्वारा लगाए गए उर्वशी पर लगाए गए आरोपों को भी दिखाया गया है। इसके बाद ड्रग्स एंगल और केस के कई एंगल को दिखाया गया है।
आबकारी विभाग का छापा, भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन बरामद
न्याय फिल्म को दिलीप गुलाटी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी और अक्टूबर में इसका फाइनल शेड्यूल कंप्लीट किया गया था। अब फिल्म की रिलीज का दर्शकों को इंतजार है। बता दें सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाया जाए। लेकिन हाल में ही कोर्ट का फैसला सामने आया कि अदालत ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। बुधवार को हाईकोर्ट ने सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की फिल्म पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका खारिज कर दी।