थाईलैंड की चाचोनग्साओ प्रांत की राजधानी बैंग तोई में रविवार को एक बस की एक मालगाड़ी से भिड़ंत होने से कम से कम 20 लोगाें की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गये।
मुख्य जिला अधिकारी प्राथुंग युकासेम ने यहां बताया कि जब पर्यटक बस बैंग तोई क्षेत्र में बिना फाटक वाला रेल क्रॉसिंग पार कर रही थी तभी अचानक एक मालगाड़ी आ गई और बस को रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में 17 लोगाें की मौके पर ही मौत हो गई। और 30 अन्य घायल हो गये। घायलों में से तीन की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
हाथरस केस : पुलिस के साथ रात में लखनऊ जाने से पीड़ित परिवार ने किया इंकार, अब सुबह होंगे रवाना
श्री युकासेम ने कहा कि बस में 65 लोग सवार थे। बचाव एवं राहत दल के कर्मियों ने घायलों काे नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया है।
अधिकारी ने कहा, “बस में सवार लोग सामुत प्राकन प्रांत से चाचोनग्साओ के बाहरी इलाके में स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस बीच चॉनबुरी प्रांत के लेम चाबांग बंदरगाह से यहां के लैत कराबंग आ रही मालगाड़ी से रेलवे क्रॉसिंग पर बस की टक्कर हाे गई। टक्कर के बाद बस पलट गई जिससे कम से कम 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।”
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।