मुरादाबाद। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर कई राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों के हड़ताल (Bank Strike) पर रहने से सोमवार को जिले में बैंकिंग सेवाएं लड़खड़ा गई और 300 करोड़ रुपये का लेनदेन अटक गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं और निजी बैंक खुले होने के बावजूद क्लीयरिंग नहीं होने से लेन-देन में बाधा आई।
ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर कई राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। जिसके चलते इन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। एसबीआई और निजी बैंक खुले रहेंगे लेकिन अन्य बैंकों में हड़ताल की वजह से क्लीयरिंग का कार्य बंद रहेगा। बुधवार को ही बैंकिंग सेवा सामान्य हो सकेगी।
सोमवार को मुरादाबाद में अधिकतर राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिसकी वजह से इन बैंकों में ताला लटका रहा और किसी भी तरीके की बैंकिंग सेवा ग्राहकों को उपलब्ध नहीं हुई। स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखाओं में हड़ताल नहीं होने के चलते सामान्य दिनों की तरह बैंकिंग कार्य सुचारू रूप से चला लेकिन कई बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल होने के चलते क्लीयरिंग का कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा, जिसकी वजह से चेकों की क्लीयरिंग नहीं होने से 300 करोड़ से ज्यादा का लेन देन ठप हो गया। जिन राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल से सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई उनके कर्मचारी सड़क पर उतरे और इंडियन बैंक की सिविल लाइन शाखा पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया।
यूपी बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हड़ताल से प्रभावित बैंकों के एटीएम में नकदी लोड नहीं की गई, इसके चलते एटीएम की सेवा पर भी असर पड़ा। निजी बैंक में हड़ताल के असर से अछूते रहे। एसोसिएशन के नेताओं ने ग्रामीण बैंक की कुछ शाखाओं में भी कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने का दावा किया।