Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

Transfer

Transfer

लखनऊ। राज्य सरकार ने शुक्रवार को पांच आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण (Transfer) किया है। आईपीएस आनंद कुमार को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद से हटाकर नई तैनाती मिली है।

पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक (अपराध) एवं अपराध संगठन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी एवं निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त जार्च मिला है।

इसी तरह आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे पहले वे पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग संभाल रहे थे।

एआर टावर के बाद अब ऑयल फैक्ट्री में भी लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

उनकी जगह पर एसएन साबत पुलिस महानिदेशक, यूपी कार्पोरेशन को पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की नवीन तैनाती मिली है। इससे अलावा मनमोहन बशाल को अपर पुलिस महानिदेशक, (अपराध) से विशेष पुलिस महानिदेशक, यूपी पावर कार्पोरेशन बनाया गया है।

Exit mobile version