उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताश कि प्रयागराज कानपुर राष्ट्रीय मार्ग में आज सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब सैनी थाना क्षेत्र के हब्बू नगर गांव निवासी सुभाष (60) और ताराचंद (65) बाइक से फतेहपुर की ओर जा रहे थे कि थाने से कुछ दूर आगे सामने से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस कंटेनर कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।