श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में रविवार शाम 6 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही।
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter Scale, hit Jammu and Kashmir today at 6:56 pm: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/cdi9eduB8o
— ANI (@ANI) November 8, 2020
क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। रविवार शाम को महसूस किए गए भूकंप के झटकों में फिलहाल किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की जानकारी नहीं है। इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
जीतनराम मांझी बोले- चिराग ने रामविलास पासवान के सपने के बंगले को जलाया
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी। पहलगाम में सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।