मुंबई। सलमान खान (salman Khan) अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ के एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। सलमान के पनवेल वाले फार्महाउस के बगल में रहने वाले पड़ोसी केतन कक्कड़ ने जो वीडियोज़ अपलोड किए हैं वो न केवल एक्टर के लिए अपमानजनक हैं बल्कि साम्प्रदायिक रूप से लोगों को भड़काने का काम भी कर रहे हैं। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को सलमान ने अपनी दलील देते हुए मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, सलमान (salman Khan) के वकील ने कोर्ट को बताया है कि सोशल मीडिया पर साझा हुए इन वीडियोज़ पर लाखों व्यूज़ हैं, जिसपर सलमान खान के खिलाफ कॉमेंट्स भी लिखे हुए हैं। इस वीडियो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये सलमान के खिलाफ भड़काऊ बयान है। साथ ही, ये वीडियो हिंदु और मुस्लिम के बीच सांप्रदायिक भावनाओं को भी भड़काने वाला है।
आपको बता दें कि मार्च 2022 में सलमान खान (salman Khan) की ओर से अपने पड़ोसी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया था। जिसमें सिविल कोर्ट की ओर से कार्रवाई ना होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ये केस तब किया गया था, जब केतन कक्कड़ ने सलमान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप शनाप बयानबाजी कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी। उस समय सलमान ने कोर्ट से अपील की थी कि वो कक्कड़ को उस वीडियो और पोस्ट को हटाने के निर्देश जारी करें।
भड़काऊ पोस्ट में क्या था?
सलमान (salman Khan)की सिफारिश करने के बाद कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया था। जिसके बाद एक्टर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं, सलमान के वकील रवि कदम ने सिविल कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए सलमान की सिफारिश को खारिज करने को गलत बताया है। कोर्ट में सलमान के वकील ने कक्कड़ के पोस्ट को पढ़ते हुए उसमें बोले गए कंटेंट को भी पढ़कर सुनाया। कदम ने कहा कि वीडियो में कहा गया कि एक्टर जो कि अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, उन्होंने पनवेल में अपने फार्महाउस के पास एक गणेश मंदिर को हड़पने की कोशिश की।
राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, गुरुद्वारे पहुंचा परिवार
वीडियो में उसने कहा था कि “अयोध्या में राम मंदिर को मिलने के लिए हिंदुओं को 500 सालों का इंतजार करना पड़ा और यहां सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करने की कोशिश में हैं। ” इसके साथ ही, पड़ोसी कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है। पड़ोसी के इसी वीडियो पर सलमान का कहना है कि ये वीडियो बेहद भड़काऊ है और हिंदु मुस्लिम के बीच सांप्रदायिक मतभेद पैदा करने के लिए है। इससे उनकी इमेज के साथ साथ समाज पर भी असर पड़ेगा।