उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कैसरगंज क्षेत्र में पत्नी से छींटाकशीं के चलते एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने आज यहां बताया कि कैसरगंज इलाके के जाफर मंजिल में कई परिवार किराए पर रहते हैं। जाफर मंजिल में ही हुजूरपुर के दुसरापारा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक नीरज चौबे अपनी पत्नी व दो साल की बेटी के साथ रह रहे थे। मंगलवार को उन्होंने जहर पी लिया।
उससे पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, शिक्षक ने लिखा कि उसकी पत्नी से पड़ोस में रहने वाले नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार, मोहम्मद आरिफ और नारायण सेवक गुप्ता आए दिन छेड़छाड़ करते थे। विरोध करने पर जान से मारने और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देते थे। इससे परेशान होकर शिक्षक ने जहर पी लिया।
वाराणसी: रसोई गैस पाइप लाइन परियोजना का भूमिपूजन, 34 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया कि उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज से डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया। यहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। शिक्षक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि जाफर मंजिल के सभी लोग उक्त लोगों से इनसे डरते थे। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता था। यहां तक ही किराया वसूलने वाले सबीह अहमद भी उन लोगों से डरते थे। जाफर मंजिल के मालिक जाफर सेठ गुजरात में रहते हैं।
श्री मिश्रा ने मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट का भी परीक्षण कराया जा रहा है। चारों लोग भी शिक्षक के रुप में काम कर रहे थे। होली का अवकाश होने के कारण मंगलवार को ही सभी घर चले गए हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।