मथुरा थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर चौराहे पर शुक्रवार दोपहर ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर बैठी केआर महाविद्यालय की छात्रा ट्रक के पहिये के नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपित ट्रक चालक को वहां मौजूद लोगों ने घेर लिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को थाने ले गई है।
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे 22 वर्षीय मोहिनी राणा पुत्री कप्तान सिंह राणा निवासी नगला हरप्रसाद जमुनापार अपनी मां के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर के किशोरीरमण महाविद्यालय से घर की ओर लौट रही थी कि स्कूटी उसकी मां चला रही थी तभी सामने से आते ट्रक संख्या आरजे 05 बीडी 6345 ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे छिटककर पीछे बैठी छात्रा ट्रक के पिछले पहिये के नीचे दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जमुनापार थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया गया है और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।