Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों ने किया हमला, हिंसा में चार की मौत, 52 हुए गिरफ्तार

attack on american congress

attack on american congress

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा हिंसक तरीके से कैपिटल परिसर पर कब्जा करने के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। डीसी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो पाइप बम भी बरामद हुए। इसमें से एक बम डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के बाहर और एक बम रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के बाहर मिला है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, पुकोव्सकी को सैनी ने किया आउट

वहीं पुलिस को एक ऐसा वाहन भी मिला जिसमें लंबी बंदूक रखी थी। वहीं कैपिटल मैदान में मोलोतोव कॉकटेल मिला, जिसे पेट्रोल बम भी कहा जाता है। वाशिंगटन डीसी पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कोंटे ने बताया कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल परिसर में हंगामे किए जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है जिसे पुलिस ने गोली मारी थी।

मुंबई के कांदीवली में चोरों का सिर मुंडवाकर नंगे कराई परेड, 15 लोगों पर मामला दर्ज

महिला के अलावा तीन लोगों की मौत ‘चिकित्सकीय आपात स्थिति’ में हुई। हिंसा के बाद ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, उनके खिलाफ महाभियोग भी चलाया जा सकता है। पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में 52 लोगों को गिरफ्‍तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारी और ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल परिसर में घंटों तक हंगामे के बीच ऐसे रसायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया, जिससे जलन होती है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बुधवार शाम तक कैपिटल इमारत को प्रदर्शनकारियों से मुक्त करा लिया।

नए साल में ये शेयर कर सकते हैं आपको मालामाल, विशेषज्ञों ने जतायी उम्मीद

कैपिटल इमारत में भीड़ ने एक अवरोधक दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की थी। यहां पुलिस अवरोधक के दूसरी तरफ बंदूकों के साथ खड़ी थी। महिला को बुधवार को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। कैपिटल इमारत में भीड़ ने एक अवरोधक दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की थी। यहां पुलिस अवरोधक के दूसरी तरफ बंदूकों के साथ खड़ी थी। महिला को बुधवार को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

पीएम मोदी ने विश्व की प्रथम विद्युतीकृत डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को दिखायी हरी झंडी

वाशिंगटन डीसी पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कोंटे ने बताया कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल परिसर में हंगामे किए जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है जिसे पुलिस ने गोली मारी थी। महिला के अलावा तीन लोगों की मौत ‘चिकित्सकीय आपात स्थिति’ में हुई।

Exit mobile version