भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का कल (सोमवार) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनका अपहरण करते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो को पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने शेयर करते हुए लिखा था कि उम्मीद है कि यह कपिल देव नहीं हैं और वह सुरक्षित होंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह कपिल देव ही हैं और वीडियो भी असली है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह एक एड वीडियो है।
क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने एड वीडियो शूट किया है और यह उसी का हिस्सा है। एड में दिखाया है कि एक गांव के कुछ लोग जो खुद कपिल देव (Kapil Dev) के फैंस हैं, ने उनका अपहरण कर लिया। जब पुलिस उन्हें बचाने के लिए आती है तो वह गांव में बिजली ना जाने की बात कहते हैं ताकि वह मैच देख सकें। ऐसे में डरने वाली कोई बात नहीं है और भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव सुरक्षित हैं।
.@therealkapildev paaji ko kidnap kyun karna? #DisneyPlusHotstar hai na!
Dekho poora ICC Men’s Cricket World Cup bilkul FREE on mobile! Data saver mode ke saath!#ItnaSabFreeKa #WorldCupOnHotstar pic.twitter.com/LcoEcr3Iub
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 26, 2023
गौर हो कि गंभीर द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद कुछ प्रशंसकों ने कमेंट करते हुए लिखा था की है कि यह एक विज्ञापन हो सकता है जिसे कुछ प्रचार के लिए शूट किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने ऐसे विज्ञापनों के लिए विज्ञापन देने वालों को लताड़ा भी था।
‘विश्व विजेता कप्तान कपिल देव हो गए किडनैप?’, गौतम गंभीर के वीडियो पर मचा हड़कंप
गौर हो कि कपिल देव (Kapil Dev) इन दिनों कमेंट्री करते हुए गोल्फ खेलते हुए नजर आते हैं। इसी के साथ ही कई बात वह भारतीय टीम की गलतियों को भी सामने लाने से हिचकिचाते नहीं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने भारत के क्रिकेट विश्व कप 2023 जीतने की भी संभावना व्यक्त की थी।