महिलाओं को ज्वैलरी (Jewelry) वियर करने का बहुत शौक होता है. अलग-अलग आउटफिट के साथ अलग-अलग तरह की ज्वैलरी वियर करती हैं. ज्वैलरी आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देती हैं. लेकिन बहुत दिन तक इस्तेमाल करने या फिर रखने रखने के कारण ज्वैलरी की चमक चली जाती है.
ऐसे में लोग ज्वैलरी (Jewelry) को क्लीन करने के लिए ज्वैलर्स के पास जाने का कम ही समय निकाल पाते हैं. ऐसे में आप बिना ज्वैलर्स के पास जाए भी ज्वैलरी को घर पर क्लीन कर सकते हैं. आप घर पर आसानी से मौजूद सामग्री का इस्तेमाल करके भी ज्वैलरी को क्लीन कर सकते हैं.
टूथपेस्ट
आप ज्वैलरी (Jewelry) को क्लीन करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. डायमंड रिंग या फिर ईयरिंग्स को क्लीन करने के लिए इस पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं. इससे कुछ देर के लिए इसे रब करें. इसके बाद इसे साफ कपड़े से साफ कर लें.
सोडा
आप स्टोन वाली ज्वैलरी को क्लीन करने के लिए सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल रंग-बिरंगे और व्हाइट स्टोन के लिए कर सकते हैं. इसके लिए रात को एक बर्तन में पीने वाला सोडा डालें. रातभर के लिए इसमें ज्वैलरी डालकर रख दें. अगली सुबह एक साफ कपड़े से ज्वैलरी को क्लीन कर लें.
बेकिंग सोडा
आप सोने और चांदी के बर्तनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसमें थोड़ा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें. अब एक स्पंज की मदद से इन गहनों को साफ कर लें. साफ करते समय हल्का हाथ रखें.
टोमैटो कैचअप
ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को क्लीन करने के लिए आप टोमैटो कैचअप का इस्तेमाल कर सकते हैं. टूथ ब्रश की मदद से गहनों को साफ कर लें. इससे आपके गहनों पर चमक आती है.
सिरका
आप सोने और चांदी की ज्वैलरी (Jewelry) को साफ करने के लिए सफेद सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आधा कप सफेद सिरका लें. इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसमें ज्वैलरी को 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर रखें. इसके बाद ज्वैलरी को निकालें. इसे पानी से साफ करें. इससे आपकी ज्वैलरी एकदम साफ हो जाएगी.